रेलवे असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों के लिए एक बड़ी खबर है रेलवे भर्ती बोर्ड ने असिस्टेंट लोको पायलट की एग्जाम के लिए एग्जाम सिटी इंटीमेशन स्लिप जारी कर दी है उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rrbapply.gov.in पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
रेलवे असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा का आयोजन 25 नवंबर से 29 नवंबर 2024 तक किया जाएगा इस परीक्षा के माध्यम से सहायक लोको पायलट के 18799 पदों पर भर्ती होगी रेलवे बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि जिन उम्मीदवारों की परीक्षा 25 से लेकर 27 नवंबर को है उनकी एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड करने के लिंक एक्टिव है वहीं 28 और 29 नवंबर को होने वाली एग्जाम के लिए एग्जाम सिटीकी लिंक 18 से 19 नवंबर के बीच जारी की जाएगी परीक्षा से चार दिन पहले उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे जिसमें परीक्षा केंद्र का सटीक पता दिया जाएगा।
रेलवे असिस्टेंट लोको पायलट एग्जाम सिटी स्लिप चेक करने की प्रक्रिया
एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rrbapply.gov.in पर जाएं होम पेज पर एग्जाम सिटी स्लिप के लिंक पर क्लिक करें।
फिर सभी उम्मीदवारों को अपनी लॉगिन डिटेल्स दर्ज करके एग्जाम सिटी की स्लिप डाउनलोड कर लेनी है और उसका प्रिंट आउट निकाल लेना है।
एग्जाम पैटर्न और कटऑफ
इस भर्ती परीक्षा की पहली स्टेज कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट होगी जो 1 घंटे की होगी इसमें कुल 75 प्रश्न पूछे जाएंगे परीक्षा में मैथ्स, रीजनिंग, जनरल साइंस और सामान्य ज्ञान/करंट अफेयर्स से जुड़े प्रश्न होंगे उम्मीदवारों को परीक्षा में न्यूनतम कटऑफ अंक प्राप्त करना होगा अनारक्षित श्रेणी के लिए यह 40% ओबीसी के लिए 30% एससी के लिए 30% और एसटी के लिए 25% है।
रेलवे असिस्टेंट लोको पायलट एग्जाम सिटी चेक करने की डायरेक्ट लिंक